कांवरियों की लंबी लाइन से जसीडीह-देवघर मार्ग जाम

जसीडीह: सोमवार को कांवरियों की लंबी लाइन चांदपुर तक चले जाने से देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग रूक -रूक जाम होता रहा. जाम के कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वहीं वाहन सवार लोगों को पैदल ही चलना पड़ा. श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को भोलेनाथ पर जलार्पण करने वालों कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 9:37 AM

जसीडीह: सोमवार को कांवरियों की लंबी लाइन चांदपुर तक चले जाने से देवघर जसीडीह मुख्य मार्ग रूक -रूक जाम होता रहा. जाम के कारण वाहनों का आवागमन बाधित रहा. वहीं वाहन सवार लोगों को पैदल ही चलना पड़ा.

श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को भोलेनाथ पर जलार्पण करने वालों कांवरियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके कारण मंदिर परिसर से लेकर जसीडीह-देवघर मार्ग स्थित चांदपुर तक कांवरियों की लाइन पहुंच गया था. चांदपुर तक कांवरियों की लाइन सुबह छह बजे से लेकर देर शाम तक बढ़ता-घटता रहा.

कांवरियों की लाइन में सुरक्षा-व्यवस्था के लिए एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सार्जेट मेजर एनएन पाठक सहित सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी और जवान लगे रहे. कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर बीच-बीच में छोटे-बड़े वाहनों को रोका गया. इतना ही नहीं पुराना पंचायत प्रशिक्षण भवन के पास से मार्ग बदल कर रोहिणी होकर वाहनों को चलाया गया. वाहनों को रोके जाने व मार्ग बदले जाने के कारण ऑटो और मैक्सी सवार यात्रियों को चांदपुर से पैदल ही देवघर आना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version