काठगोदाम एक्सप्रेस में कांवरिया हुए नशाखुरानी के शिकार

जसीडीह: रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर स्टेशनों में आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती है. बावजूद रेल यात्री नशाखुरानी के शिकार हो रहे हैं. इसे रोक पाने में रेल प्रशासन, आरपीएफ व जीआरपी असफल है. सोमवार को काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में हावड़ा से आ रहे बिहार अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले के विशनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 9:39 AM

जसीडीह: रेल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर स्टेशनों में आरपीएफ और जीआरपी की तैनाती है. बावजूद रेल यात्री नशाखुरानी के शिकार हो रहे हैं. इसे रोक पाने में रेल प्रशासन, आरपीएफ व जीआरपी असफल है.

सोमवार को काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में हावड़ा से आ रहे बिहार अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले के विशनपुर मोहनपुर निवासी प्रभु साह को नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिला कर मोबाइल आदि लूट लिया. प्रभु को जीआरपी ने यात्रियों की मदद से बेहोशी की हालत में जसीडीह स्टेशन पर उतारा. इसके बाद उसे प्लेटफार्म नंबर चार स्थित स्वास्थ्य शिविर में लाया गया. जहां यात्री की स्थिति ठीक नहीं देख एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि प्रभु का वोटर पहचान पत्र मिला है. वहीं 20 जुलाई का रेलवे का टिकट भी उसके पास से मिला है.

जो कटक से हावड़ा और हावड़ा से मुजफ्फरपुर का टिकट है. इसके अलावे एक झोला व पानी का जार मिला. फिलहाल सदर अस्पताल देवघर में प्रभु को भरती कर इलाज कराया जा रहा है. देर शाम में उसे होश आ गया है.

Next Article

Exit mobile version