रास्ते की तलाश में रुका रहा सीएम का काफिला

देवघर: जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कारकेड देवघर में प्रवेश कर रहा था. तो एक चौराहे पर आकर उनका कारकेड रास्ते की तलाश में रूका रहा. दरअसल सीएम किस रास्ते से गुजरेंगे इस रूट की जानकारी डीसी को नहीं थी. यह दर्शाता है कि व्यवस्था में तालमेल का भारी अभाव है. उक्त बातें सीएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 9:39 AM

देवघर: जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कारकेड देवघर में प्रवेश कर रहा था. तो एक चौराहे पर आकर उनका कारकेड रास्ते की तलाश में रूका रहा. दरअसल सीएम किस रास्ते से गुजरेंगे इस रूट की जानकारी डीसी को नहीं थी. यह दर्शाता है कि व्यवस्था में तालमेल का भारी अभाव है.

उक्त बातें सीएम के राजनीतिक सलाहकार हिमांशु शेखर चौधरी ने कही. उन्होंने कहा कि सीएम के रूट की जानकारी डीसी को नहीं थी, इससे उजागर हो गया है कि देवघर डीसी किस तरह से चीजों को संभाल रहे हैं. कैसे वे श्रवणी मेले का प्रबंधन देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सीएम ने खुद भी इस बात को गंभीरता से लिया है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से इस मामले को देखने को कहा है. साथ ही देवघर डीसी को कामकाज में सुधार लाने की हिदायत दी है. श्री चौधरी ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्होंने सीएम के प्रधान सचिव को भी दे दी है. साथ ही उनसे कहा है कि वे स्वयं इन चीजों को देखें.

Next Article

Exit mobile version