देवघर : बस के धक्के से रोहतास के कांवरिया की मौत
देवघर : देवघर से चकाई जानेवाली मुख्य पथ पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सदबेनीडीह मोड़ पर बस ने बिहार के रोहतास जिले के कांवरिया को धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र के परसथुवां गांव निवासी कांवरिया शिवपर्सन सिंह (55) को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां […]
देवघर : देवघर से चकाई जानेवाली मुख्य पथ पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सदबेनीडीह मोड़ पर बस ने बिहार के रोहतास जिले के कांवरिया को धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र के परसथुवां गांव निवासी कांवरिया शिवपर्सन सिंह (55) को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वह बाबाधाम से पूजा कर अपनी प्राइवेट गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे.