देवघर : बाबा मंदिर में मंगलवार शाम पांच बजे निकास द्वार पर लगे ग्रिल में करंट आ जाने से पूरे मंदिर में अफरा-तफरी मच गयी. ड्यूटी पर तैनात रैफ की आरक्षी रीनाक्षी को जोरदार झटका लगा. वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी. उसे तुरंत उठाकर बाबा मंदिर उपस्वाथ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही बाबा मंदिर के बिजली मिस्त्री ने पूरे मंदिर का कनेक्शन काट दिया. इसके बाद जांच शुरू की गयी. पता चला कि निकास द्वार के बगल में बाह्य अरघा को लगाने के लिए मिस्त्री कारू ने वेल्डिंग मशीन चलाने के लिए ग्रिल से अर्थिंग कनेक्ट कर रखा था. इस कारण पूरे ग्रिल में करंट दौड़ गया. जिस समय तार को जोड़ा गया था, उस वक्त बाबा मंदिर का पट बंद हो चुका था. इससे बड़ी घटना टल गयी.