श्रावणी मेला : इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से मिलेगी मेला क्षेत्र की पल-पल की जानकारी
देवघर : श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की ओवरऑल मॉनिटरिंग इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (आइएमसीआर) से जिला प्रशासन करेगा. मानसरोवर तट पर इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम श्रावणी मेला की मॉनिटरिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. यहां से मेला क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी के जरीये सुरक्षा […]
देवघर : श्रावणी मेले में लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था की ओवरऑल मॉनिटरिंग इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम (आइएमसीआर) से जिला प्रशासन करेगा. मानसरोवर तट पर इंट्रीग्रेटेड मेला कंट्रोल रूम श्रावणी मेला की मॉनिटरिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है.
यहां से मेला क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी के जरीये सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जायेगी. इएमसीआर के विशाल कक्ष में 12 एलइडी, आठ कंप्यूटर सिस्टम, दो बड़े स्क्रीन व इंटरनल व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए एक स्टैंडिंग कैमरा के अलावा प्रोडक्शन कंट्रोल रूम में चार स्क्रीन लगाये गये हैं.
कक्ष में एनआइसी, पुलिस व प्रशासनिक कर्मियों के तीन शिफ्टों में 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है. यहां से पल-पल की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजा जायेगा. यह पूरे मेला क्षेत्र को टू मेगा पिक्सल वाले 350 सीसीटीवी कैमरों से कनेक्ट किया गया है. सभी कैमरों को अॉप्टिकल फाइबर केबुल से कनेक्ट किया गया है.