बजट से गरीब व दलितों को फायदा
वित्त बजट की चर्चा में सदन में बाेले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत देवघर : गुरुवार को लोकसभा में वित्त बजट पर चर्चा में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस बजट को अब तक सबसे बेहतर बजट बताया. डॉ दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर […]
वित्त बजट की चर्चा में सदन में बाेले गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत
देवघर : गुरुवार को लोकसभा में वित्त बजट पर चर्चा में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने इस बजट को अब तक सबसे बेहतर बजट बताया. डॉ दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रति शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने देश को इतना अच्छा फाइनेंस बिल दिया है. इस बजट में गरीब, पिछड़े, दलित को फायदा होगा, इस वित्त बजट में अमीरों से ज्यादा टैक्स लेकर गरीबों को उस टैक्स का फायदा पहुंचाना है. जो लीकेज थे, जो स्लिपेजेस थे उन सभी को ठीक करना है, इसलिए यह लगता है कि सदी का सबसे अच्छा बजट है.
उन्होंने कहा कि उनका इस सदन में 11वां वर्ष है, इस 11 वर्ष में जब भी कांग्रेस की तरफ से फाइनेंस बिल पर बात करते हुए देखता हूं तो मुझे लगता है कि पार्टी क्या हो गयी है. 1855 में बनी कांग्रेस पार्टी यदि आज यहां तक सीमित हो गयी तो उसके पीछे कोई रीजन तो होगा और कांग्रेस को आज लगता है कि दुनिया का सबसे विद्यान व ज्ञानी आदमी वही है.
कांग्रेस पार्टी से कहूंगा की भेद खुल जाए वह सूरत हमारी नहीं है, मैं एक-एक भेद खोल दूंगा. इस वित्त् बजट में सरकार ने जो सबसे बड़ा संशोधन किया है, वह बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट है. इस दौरान विपक्षी सांसद बार-बार व्यावधान डाल रहे थे, बावजूद सांसद डॉ दुबे ने पिछले कांग्रेस सरकार में आयी बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट की कमजोरी को उजागर सदन में किया.
इस दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने जब पूछा क्या हुआ तो डॉ दुबे ने कहा कि जो बोल रहीं, रोज वैली, शारदा चिट फंड के सारे पैसे बेनामी ट्रांजेक्शन में लगे हुए है. बीकानेर में जो जमीन खरीदी गई वह इन सभी के नाम पर भारत सरकार के पैसे का दुरुपयोग करके बेनामी जमीन खरीदी गई है. यह सभी लंदन की प्रोपर्टीज है है, सारी प्रोपर्टीज भारत के राष्ट्रीय दामाद के साथ है. अगस्ता वेस्ट लैंड का पैसा लगा हुआ है, पिलाटस का पैसा लगा हुआ है.
नौकर के नाम पर, चाकर के नाम पर, दुबई के नाम पर, अमेरिका के नाम पर, लंदन के नाम पर, चूंकि इन्होंने पूरी प्रोपर्टी खरीद ली थी, यही कारण है हल्ला करने से कुछ नहीं होता है. पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि न खायें और न खाने देंगे. मोदी जी चुनाव में कहा था कि 2014 से वर्ष 2019 तक सभी को जेल के दरवाजे तक ले आये हैं व सबको 2019 में धक्का देकर जेल में बंद कर देंगे. यही कारण है कि इस फाइनेंस बिल में जब हम चेंज करने के लिए लाये हैं तो विपक्षी अपोज कर रहे हैं. इस फाइनेंस बिल के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.
राउड ट्रिपिंग पर बड़ा संशोधन : डॉ दुबे ने कहा कि राउड ट्रिपिंग पर भारत सरकार एक बड़ा संशोधन 12एए लेकर आयी है. राउंड ट्रिपिंग में एक आदमी की एक कंपनी दुबई में है, उसी आदमी का सिंगापुर में कंपनी है व दिल्ली में है. एक ही कंपनी खरीदती है एक ही कंपनी बेचती है. वर्ष 1997 में बराबू कमेटी की जो रिपोर्ट थी और वर्ष 2012 की जो सबडीटी रिपाेर्ट है, 40 सालों तक देश में जितने एक्सपर्ट थे वे लगातार यह हल्ला करते रहे कि रीयल एस्टेट करप्प्शन का, ब्लैकमनी जेनरेशन का सबसे बड़ा कारण है.
आप इसके उपर कार्रवाई करे, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. जब हमारी सरकार 2012 में आयी, अभी के फाइनेंस बिल में हमने किया. रीयल एस्टेट सेक्टर को इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है , इस तरह से लोगों को जेल में जाना पड़ रहा है कि आप उसका हिसाब-किताब नहीं कर सकते हैं. पीएम ने कहा है कि गरीबों का पैसा गरीबों तक पहुंचेगा.