7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुर्माना लिया 3000, रसीद दी 2200 की, आक्रोशित लोगों ने रोका, तो पैसे लौटा कर भागे विद्युत कर्मी

त्रिकुट पहाड़ के समीप दर्जनों दुकानों से फाइन वसूलने पहुंचे थे कर्मी खेल : बिजली विभाग के कर्मियों का वीडियो वायरल, पर विभाग पूछ रहा शो-कॉज पूरे घटनाक्रम से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है इसमें विद्युत कर्मियों को पैसे लौटाते और भागते हुए साफ देखा जा सकता है इसके बाद भी विभाग ने कर्मचारियों से […]

त्रिकुट पहाड़ के समीप दर्जनों दुकानों से फाइन वसूलने पहुंचे थे कर्मी
खेल : बिजली विभाग के कर्मियों का
वीडियो वायरल, पर विभाग पूछ रहा शो-कॉज
पूरे घटनाक्रम से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है
इसमें विद्युत कर्मियों को पैसे लौटाते और भागते हुए साफ देखा जा सकता है
इसके बाद भी विभाग ने कर्मचारियों से सिर्फ शो-कॉज पूछा, 24 घंटे में जवाब देने को कहा
ये कर्मी गये थे : राजकुमार(अकुशल श्रमिक), दिलीप कुमार दत्ता (कुशल श्रमिक), दीपक कुमार (अकुशल श्रमिक)

देवघर/मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ के समीप बिजली विभाग के तीन कर्मियों की ओर से अवैध वसूली करने से संबंधित वीडियो वायरल हुआ है. इसमें स्पष्ट पता चल रहा है कि तीनों कर्मी त्रिकुट पहाड़ के कुछ दुकानदारों से बिजली का अवैध रूप से उपयोग करने को लेकर जुर्माना वसूल रहे हैं. हालांकि उनसे जुर्माने के रूप में जितनी राशि वसूली गयी, उससे कम की रसीद दी गयी.

विरोध करने पर कर्मियों ने कुछ के अतिरिक्त पैसे वापस भी किये और वहां से भाग गये. इन तीनों कर्मियों की पहचान राजकुमार, दिलीप कुमार दत्ता और दीपक कुमार के रूप में हुई है.
रसीद पर पड़ी नजर, तो आक्रोशित हुए दुकानदार : जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग ने श्रावणी मेला क्षेत्र और कांवरिया पथ पर अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे अस्थायी दुकानदारों से जुर्माना वसूलने के लिए चार टीमें बनायी है.
तीन सदस्यीय एक टीम शुक्रवार को त्रिकुट पहाड़ के आसपास स्थित दुकानदारों से जुर्माना वसूलने पहुंची थी. यहां अस्थायी रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे कुछ दुकानदारों से बिजली विभाग के कर्मियों ने जुर्माने के रूप में 2000 से 3000 रुपये तक की वसूली की. इसके बदले उन्हें 1500 और 2200 रुपये की रसीद थमा दी.
कुछ दुकानदारों को तो रसीद तक नहीं दी. शुरुआत में दुकानदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. पर जैसे ही एक-एक कर दुकानदारों की नजर रसीद पर पड़ी, तो सभी ने मिल कर बिजली विभाग के कर्मियों को घेर लिया. उनका गुस्सा फूट पड़ा. तीनों कर्मियों से जवाब तलब करने लगे. खुद को घिरा देख तीनों कर्मियों ने कुछ दुकानदारों को अधिक ली हुई राशि लौटायी और वहां से भाग गये. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि तीनों कर्मियों ने कुछ लोगों के अतिरिक्त पैसे नहीं लौटाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें