10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में शिक्षिका से मिलने गये शिक्षक की पिटाई, रांची रेफर

घटनास्थल पर छूट गयी घायल शिक्षक की बाइक शिक्षिका के परिजनों ने नगर थाने के किया हवाले मामले में शिक्षिका के परिजन व शिक्षक के जीजा की शिकायत पर नगर थाने में चल रही है एफआइआर की प्रक्रिया देवघर : प्रेम प्रसंग के मामले में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की शुक्रवार देर रात में […]

घटनास्थल पर छूट गयी घायल शिक्षक की बाइक

शिक्षिका के परिजनों ने नगर थाने के किया हवाले
मामले में शिक्षिका के परिजन व शिक्षक के जीजा की शिकायत पर नगर थाने में चल रही है एफआइआर की प्रक्रिया
देवघर : प्रेम प्रसंग के मामले में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की शुक्रवार देर रात में जमकर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर शिक्षिका के परिजनों ने चोर कहकर बाउंड्री के अंदर अज्ञात व्यक्ति के घुसने व भागने के क्रम में गिरकर घायल होने की बात कहते हुए लिखित शिकायत नगर थाने में दी है.
वहीं प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के जीजा ने घर बुलाकर शिक्षिका की मां, भाई व चाचा द्वारा मारपीट कर घायल करने और बाइक, पर्स छिनतई कर लेने का काउंटर शिकायत थाने में दिया है. नगर थाना प्रभारी द्वारा दोनों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं शिक्षिका के परिजनों ने उक्त घायल शिक्षक की छूटी बाइक नगर थाने को सौंपा है. घटना में कृष्णापुरी मुहल्ले में रहने वाले प्राइवेट स्कूल का शिक्षक गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी राहुल कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया है.
इलाज के लिये पीसीआर पुलिस द्वारा उसे सुबह करीब पांच बजे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टर ने उसके सिर, दोनों हाथ व बाएं पैर में गंभीर चोट देखकर सिटी स्कैन और एक्सरे कराने को कहा. एक्सरे रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने उसके बाएं पैर की जांघ टूटने की बात कहते हुए बेहतर इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया. मामले को लेकर कैलाशपुरी निवासी चंदा यादव द्वारा दी गयी शिकायत में कहा गया है कि देर रात करीब 12:30 बजे मकान के पीछे के निर्माणाधीन घर में आवाज पाकर नींद खुली.
देखी कि खिड़की से अज्ञात व्यक्ति अंदर झांक रहा है. आवाज देकर पुत्र विजय यादव को उठायी और चोर-चोर हल्ला की. इस क्रम में उसके घर की आठ फीट ऊंची दीवार फांदने में वह गिर गया. वहां फेंके कचरा, इंटा, शीशा में उसे चोट लगी. बावजूद वह दूसरे तरफ दीवार टपा. सुबह उठने पर देखी दीवार से सटकर वह पैर पकड़कर बैठा है. इसकी सूचना पुत्र ने पीसीआर पुलिस को दी, तब पुलिस आयी और इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी.
उधर राहुल के जीजा कृष्णापुरी निवासी दिनेश कुमार ने नगर थाना प्रभारी को दिये शिकायत में कहा है कि साला राहुल प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. वहीं की शिक्षिका से उसकी दोस्ती थी. आपस में दोनों बराबर मिलना-जुलना करते थे. उसी क्रम में 19 जुलाई की रात करीब 11 बजे शिक्षिका के बुलावे पर राहुल उससे मिलने गया.
शिक्षिका की मां, चाचा व भाई ने मारपीट कर बाउंड्रीवाल के अंदर उसे रातभर बांधकर रखा. तेज धारदार हथियार से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. उक्त लोगों ने उसकी बाइक व पर्स भी छीन लिये. मामले की सूचना पाकर पीसीआर पुलिस पहुंची और घायल राहुल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा उसे इलाज के लिये रांची रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें