विषैला पदार्थ खाने से महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

घटना के बाद वार्ड के मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा परिजनों ने कहा : नाक में राइस ट्यूब लगाने क्यों भेजा कर्मी को देवघर : सदर अस्पताल में इलाजरत एक महिला मोहनपुर थाना क्षेत्र के जगरनाथी गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी रेखा देवी (30) की विषैला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 2:34 AM

घटना के बाद वार्ड के मरीजों व परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने कहा : नाक में राइस ट्यूब लगाने क्यों भेजा कर्मी को

देवघर : सदर अस्पताल में इलाजरत एक महिला मोहनपुर थाना क्षेत्र के जगरनाथी गांव निवासी पिंटू यादव की पत्नी रेखा देवी (30) की विषैला पदार्थ खाने से मौत हो गयी. इसके बाद अस्पताल के वार्ड-39 में भर्ती अन्य मरीजों व परिजनों ने हंगामा किया. इस दौरान उनलोगों ने पहले वार्ड से मृतका का शव नीचे नहीं करने दिया. मरीज व परिजन आरोप लगा रहे थे कि वार्ड आकर डॉक्टर ने इलाज नहीं किया.

मरीज की नाक में राइस ट्यूब लगाने क्यों कर्मी को भेज दिया. हंगामा करने वाले खुद को छात्र मोर्चा का सदस्य बता रहे थे. बात-बात पर वे लोग मामले का वीडियो बनाने की धमकी भी दे रहे थे. रेखा का मायका रिखिया थाना क्षेत्र के तिनसिमानी गांव में है. ससुराल के कोई परिजन अस्पताल में नहीं थे. रेखा के शव के पास एक महिला थी, जो खुद को पड़ोस की गोतनी होने की बात कही. उसने बताया कि रेखा ने कब और कैसे विषैला पदार्थ खायी. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

गंभीर हालत में परिजनों ने उसे करीब ढ़ाई बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. उसे भर्ती कर वार्ड में इलाज शुरू किया ही गया था कि करीब 3:45 बजे रेखा की मौत हो गयी. इसके बाद ड्यूटी कर रहे डॉक्टर द्वारा मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेजी गयी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी सिकंदर यादव पहुंचे और छानबीन में जुट गये. एएसआइ सिकंदर रेखा के मायके वालों के पहुंचने के इंतजार में हैं. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि रेखा ने क्यों विषैला पदार्थ खाकर जान दे दी.

Next Article

Exit mobile version