पहली सोमवारी को ट्रेनों में रही भारी भीड़

जलार्पण कर लौटने वाले कांवरियों की बढ़ी तादाद... देवघर : श्रावणी मेला की पहले सोमवारी को जलार्पण कर लौटने वाले कांवरियों की भीड़ से पूरा जसीडीह स्टेशन पटा रहा. हर आने जाने वाली ट्रेन में कांवरियों की ठंसाठस भीड़ देखने को मिली. नियमित व स्पेशल ट्रेनों की लगभग सभी बोगी में कांवरिये अंदर तक भरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 2:38 AM

जलार्पण कर लौटने वाले कांवरियों की बढ़ी तादाद

देवघर : श्रावणी मेला की पहले सोमवारी को जलार्पण कर लौटने वाले कांवरियों की भीड़ से पूरा जसीडीह स्टेशन पटा रहा. हर आने जाने वाली ट्रेन में कांवरियों की ठंसाठस भीड़ देखने को मिली. नियमित व स्पेशल ट्रेनों की लगभग सभी बोगी में कांवरिये अंदर तक भरे पड़े थे. बोगी में लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं थी.
जेनरल बोगी में तो एक बार अंदर घुस जाने के बाद कांवरिये गर्मी में बेदम हो रहे थे. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के आते ही बोगी में घुसने के लिए कांवरिये दौड़ पड़ते. खासकर, बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में तो हालत और भी बुरी थी. बिहार की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेनों व नियमित ट्रेनों में लंबे लंबे कांवर के साथ कांवरिये बोगी में घुस गये. साधारण बोगी में जगह नहीं मिलने पर कई कांवरिये तो स्लीपर कोच में भी भर गये. जिस कारण रिजर्वेशन कराकर जाने वालों की भी काफी फजीहत हुई. ट्रेन की भीड़ में सबसे खराब हालत महिलाओं, बुजुर्गों व बच्चों की थी.