शिवगंगा तट से चार पॉकेटमार पकड़ाये

देवघर : शिवगंगा पूर्वी भाग में सोमवार रात को संदिग्ध हालत में बैठे चार युवकों को बैद्यनाथ मंदिर थाना के गश्ती दल ने खदेड़कर पकड़ा. इनलोगों के पास से तीन मोबाइल, एक ब्लेड का टुकड़ा, एक पर्स में रखे दो एटीएम कार्ड व नकद दो सौ रुपये बरामद किया गया है. इस संबंध में गश्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 8:00 AM

देवघर : शिवगंगा पूर्वी भाग में सोमवार रात को संदिग्ध हालत में बैठे चार युवकों को बैद्यनाथ मंदिर थाना के गश्ती दल ने खदेड़कर पकड़ा. इनलोगों के पास से तीन मोबाइल, एक ब्लेड का टुकड़ा, एक पर्स में रखे दो एटीएम कार्ड व नकद दो सौ रुपये बरामद किया गया है. इस संबंध में गश्ती दल पदाधिकारी एसआइ ललन कुंवर की शिकायत पर मंदिर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.

मामले में बिहार अंतर्गत पूर्णियां जिले के कसवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी मंगल माली, अजय कुमार, औरंगाबाद जिले के जम्होर निवासी अजित सिंह व पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलथान गांव निवासी दामोदर चौधरी को आरोपित बनाया गया है.
जिक्र है कि मंगल के पॉकेट से बिना सीमकार्ड लगी मोबाइल, अजय के पॉकेट से एक ब्लेड का टुकड़ा व एक मोबाइल, अजित के पाॅकेट से एक मोबाइल व दामोदर के पॉकेट से एक पर्स में रखा नगद दो सौ रुपये, बक्सर जिले के वनोरपुर निवासी लालबाबू चौधरी के नाम का आधार कार्ड, एसबीआइ व एचडीएफसी बैंक का दो एटीएम कार्ड बरामद हुआ है.
एसआइ ललन पुलिस बलों के साथ रात में शिवगंगा इलाके की गश्ती कर रहे थे. उसी दौरान शिवगंगा पूर्व घाट के समीप संदिग्ध हालत में बैठे उक्त चारों पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने इन चारों को खदेड़ कर पकड़ लिया.
पूछताछ में उक्त सभी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस के अनुसार इनलोगों के पास से बरामद सामान कांवरियों से चोरी किया हुआ है. मामला दर्ज कर गिरफ्तार इन चारों को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर उपरोक्त सभी को मंदिर थाने की पुलिस ने न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version