मोबाइल चैटिंग करते समय छत से गिरा, युवक गंभीर

देवघर : मोबाइल एडिक्शन के चलते लगातार दुर्घटना की खबरें आ रही हैं. देवघर के बैजनाथपुर मुहल्ला का रहनेवाला एक युवक मोबाइल पर चैटिंग करते-करते इतना सुध-बुध खो दिया कि वह छत से गिर पड़ा. इस घटना में रुपेश कुमार गुप्ता का चेहरा नाक से ऊपर दो भाग में बंट गया. परिजनों ने घायल रुपेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 8:03 AM

देवघर : मोबाइल एडिक्शन के चलते लगातार दुर्घटना की खबरें आ रही हैं. देवघर के बैजनाथपुर मुहल्ला का रहनेवाला एक युवक मोबाइल पर चैटिंग करते-करते इतना सुध-बुध खो दिया कि वह छत से गिर पड़ा. इस घटना में रुपेश कुमार गुप्ता का चेहरा नाक से ऊपर दो भाग में बंट गया. परिजनों ने घायल रुपेश को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया.

प्राथमिक उपचार के बाद सर्जन डॉ चित्तरंजन कुमार पंकज ने उसके नाक की पैकिंग व स्टीच कर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. पूछे जाने पर डॉ चित्तरंजन ने बताया कि रुपेश के नाक में काफी इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, इसलिए इएनटी सर्जन के पास उसे इलाज के लिए भेजा गया. उसकी स्थिति गंभीर है. इसके बाद परिजन उसे लेकर बेहतर इलाज के लिए धनबाद रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version