श्रावणी मेले में भी घंटो बिजली गुल

श्रावणी मेले : बारिश व थंडरिंग से बिजली आपूर्ति चरमरायी देवघर : श्रावणी मेला में भी बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रहने व ट्रिपिंग का सिलसिला जारी है. मेला के आठवें बुधवार को जोरदार बारिश व थंडरिंग से शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति घंटो बंद रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 3:27 AM

श्रावणी मेले : बारिश व थंडरिंग से बिजली आपूर्ति चरमरायी

देवघर : श्रावणी मेला में भी बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल रहने व ट्रिपिंग का सिलसिला जारी है. मेला के आठवें बुधवार को जोरदार बारिश व थंडरिंग से शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति घंटो बंद रही. इसके कारण मेला क्षेत्र से जुड़े रिखिया फीडर, बैजनाथपुर दो नंबर फीडर, कुंडा इलाके में दिन के 12 बजे से लेकर शाम के लगभग सात-आठ बजे तक बिजली गुल रहने की वजह से फीडर क्षेत्र में बिजली संकट गहरा गया है. इस दौरान घरों में अंधेरा छाया रहा. कई जरूरी काम प्रभावित रहे. बिजली संकट के कारण मोटर नहीं चलने से घरों में पानी की समस्या छायी रही.
बिना बिजली के प्रतिष्ठान मालिकों को इन्वर्टर से काम चलाने को मजबूर होना पड़ा. जबकि आम लोगों के साथ-साथ शिवभक्त कांवरियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जब उन्हें अंधेरे में रूट लाइन में अपनी यात्रा पूरी करने को मजबूर हुए. हालांकि, इस दौरान कांवरिया पथ में प्रशासनिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के शिविरों में रोशनी रहने से वह अपनी यात्रा को रोककर बिजली आने का इंतजार करते दिखे. सदर अस्पताल के एसएनसीयू में बिजली गुल रहने के कारण एलइडी लैंप की रोशनी में इलाज कराया गया.
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बारिश व थंडरिंग के कारण महज एक से डेढ़ घंटे तक ही बिजली आपूर्ति बंद रखा गया था. मगर उसके बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी थी. इतनी देर बिजली गुल रहने की जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version