देवघर में पांच जगहों पर लगेगा जल मंदिर
देवघर : अगले सप्ताह से शहरवासियों व आगंतुक कांवरियों फिल्टर किया हुआ शुद्ध पानी नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए शहर के प्रमुख पांच जगहों पर जल मंदिर स्टॉल किया जायेगा. उक्त जानकारी नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने दी. नगर आयुक्त ने बताया की ये पूरी तरह से पानी एटीएम की तरह है, लेकिन इसकी क्षमता […]
देवघर : अगले सप्ताह से शहरवासियों व आगंतुक कांवरियों फिल्टर किया हुआ शुद्ध पानी नि:शुल्क मिलेगा. इसके लिए शहर के प्रमुख पांच जगहों पर जल मंदिर स्टॉल किया जायेगा. उक्त जानकारी नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने दी. नगर आयुक्त ने बताया की ये पूरी तरह से पानी एटीएम की तरह है, लेकिन इसकी क्षमता अधिक है.
पानी फिल्टर करने की क्षमता भी पानी एटएम के वनिस्पत काफी तेज है. इसे दिल्ली के पिल्लो सेवा फाउंडेशन की ओर से निगम को पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है. कंपनी इसको 12 सालों तक लगातार मेंटेनेंस भी नि:शुल्क करेगी. कंपनी के साथ निगम की वार्ता संताल परगना आयुक्त विमल कुमार के माध्यम से हुआ है. नगर आयुक्त ने कहा : अगले सप्ताह से स्टॉलेशन का काम शुरू हो जायेगी. कंपनी के एमडी पेशे से इंजीनियर जीतन सावेलकर से बात करने पर बताया कि वे मशीन को खुद बनाया है.
कंपनी के द्वारा भारत के छह राज्यों में कार्य किये जा रहे हैं. कंपनी भारत सरकार के से मान्यता प्राप्त हैं. कंपनी जल मंत्रालय भारत सरकार के अंदर कार्य करती है. मशीन की खूबी है कि तालाब के पानी को भी पूरी तरह से स्वच्छ कर पीने लायक बनाती है. ये मशीन ऑनलाइन काम करती है. हर दिन पानी की जांच कंपनी के हेड ऑफिस दिल्ली में होगी. मशीन में वैसे यंत्र स्टॉल किये गये हैं, जो की पानी का टीडीएस से लेकर सारे मानक को पूरी तरह से बैंलेंस करने के बाद सप्लाई शुरु करती है. मेंटेनेंस के लिये हर मशीन के पास एक आदमी को रखा जायेगा.