ऑक्सीजन की कमी से नहीं बोट चलने से मर रही मछलियां
शिवगंगा में मछलियों के मरने की घटना पर नगर आयुक्त बोले देवघर : शिवगंगा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. शिवगंगा के पानी को लगातार फिल्टर किया जा रहा है. फिल्टर की वजह से शिवगंगा का पानी लगातार साफ हाे रहा है. यह मछलियां गंदे पानी में रहनेवाली हैं. जिस कारण मछलियां भोजन की तलाश […]
शिवगंगा में मछलियों के मरने की घटना पर नगर आयुक्त बोले
देवघर : शिवगंगा में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. शिवगंगा के पानी को लगातार फिल्टर किया जा रहा है. फिल्टर की वजह से शिवगंगा का पानी लगातार साफ हाे रहा है. यह मछलियां गंदे पानी में रहनेवाली हैं. जिस कारण मछलियां भोजन की तलाश में पानी के ऊपर आ जाती है. शिवगंगा में तैनात एनडीआरएफ के बोट चलने के दौरान उससे कट कर मछलियां मर रही हैं.
यह बातें देवघर नगर निगम के नगर आयुक्त अशोक कुमार ने प्रभात खबर से कही. नगर आयुक्त ने कहा कि निगम द्वारा शिवगंगा में मछली का पालन नहीं किया जाता है, न ही शिवगंगा में मछली पालन कर व्यवसाय करने की किसी को अनुमति है. उन्होंने कहा कि शिवगंगा में लगातार फिल्टर चलने व तालाब में पानी भरने की वजह से गंदा पानी तेजी से साफ हो रहा है. शिवगंगा में मछली मरने की घटना सामने आने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी थी कि श्रावणी मेला में देवघर आने वाले कांवरियों के बीच कोई गलत मैसेज नहीं जाये.