दूसरी सोमवारी पर उमड़ा जनसैलाब, झमाझम बारिश के बीच रात में कतार में खड़े रहे कांवरिये, कुमैठा स्टेडियम में लगी कतार

देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा पर जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से ही कांवरियों का जत्था रूट लाइन में कतारबद्ध होने के लिए जाते रहे. रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया था. रिमझिम बारिश में कांवरिये झूमते नजर आये. रात करीब 12.30 बजे ही कांवरियों की कतार कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 9:06 AM

देवघर : सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा पर जलाभिषेक के लिए रविवार की रात से ही कांवरियों का जत्था रूट लाइन में कतारबद्ध होने के लिए जाते रहे. रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया था. रिमझिम बारिश में कांवरिये झूमते नजर आये. रात करीब 12.30 बजे ही कांवरियों की कतार कुमैठा होल्डिंग प्वाइंट में पहुंच गयी थी. लेकिन, कांवरियों का रेला थमने का नाम नहीं ले रहा था.

रात करीब एक बजे के बाद से ही रूट लाइन का खाली कतार नंदन पहाड़ से बीएड कॉलेज तक कांवरियों को आगे बढ़ाया जाता रहा. कांवरियों को भीड़ को नियंत्रित करने एवं समुचित तरीके से कतारबद्ध कराने के लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा प्रत्येक प्वाइंट पर दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते रहे. विधु भूषण सरकार रोड में देर रात घरों की महिलाएं एवं बच्चे कांवरियों की सेवा करने चाय, नींबू पानी व पेयजल देने के लिए पूरी रात कतार में रहे.
सूचना केंद्र के माध्यम से कांवरियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश लगातार प्रचारित किया जा रहा था. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक निर्देश के बाद देर रात ही बीएड कॉलेज कैंपस में प्रवेश करा दिया गया था. रूट लाइन बरमसिया, कुमोदिनी घोष रोड, नंदन पहाड़, सिंघवा, रेलवे ओवर ब्रीज के समीप कांवरियों का जत्था लगातार आगे बढ़ रहा था. प्रत्येक प्वाइंट पर अधिकारी व पुलिस के जवान ड्यूटी पर पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version