23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला में ड्यूटी करने धनबाद से आये हवलदार की देवघर में मौत, लातेहार के रहने वाले थे पीटर पोल लकड़ा

आशीष कुंदन देवघर : श्रावणी मेला 2019 में ड्यूटी करने में आये धनबाद जिला बल के हवलदार पीटर पोल लकड़ा (55) की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गयी. मृतक हवलदार लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करोखुर्द गांव के रहने वाले थे. साथियों के मुताबिक, दो दिन से पीटर पोल को बुखार था. जांच […]

आशीष कुंदन

देवघर : श्रावणी मेला 2019 में ड्यूटी करने में आये धनबाद जिला बल के हवलदार पीटर पोल लकड़ा (55) की तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गयी. मृतक हवलदार लातेहार जिला के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के करोखुर्द गांव के रहने वाले थे. साथियों के मुताबिक, दो दिन से पीटर पोल को बुखार था. जांच में टायफाइड निकलने पर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने उसे आराम की सलाह दी थी. सोमवार सुबह चार बजे से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में बैंक से 23 लाख रुपये लूटे, बिहार की ओर भागे लुटेरे

आवासन स्थल पर ठहरे साथियों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. श्रावणी ड्यूटी के लिए पीटर पोल 10 जुलाई को देवघर आये थे. यहां उसके जिले के पुलिसकर्मियों को देवघर कॉलेज में बने टेंट में ठहराया गया था. उसकी ड्यूटी सुबह 8 से अपराह्न 4 बजे तक ओपी-9 अंतर्गत क्यू कॉम्प्लेक्स नेहरू पार्क में धोबीघाट के समीप थी.

घटना की जानकारी पाकर धनबाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार रवि, मंत्री हीरालाल महतो, उपाध्यक्ष जोहन उरांव, संयुक्त सचिव रोहित ठाकुर, रितेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की लाश की पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया कराने में जुटे हैं.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में महिला पारा टीचर की चाकू से गोदकर हत्या, भाई को लगी गोली, वृद्ध मां भी गंभीर

इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी सिकंदर यादव पहुंचे और मृत हवलदार के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. धनबाद मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने श्रावणी मेला ड्यूटी में पहुंचे पुलिसकर्मियों के आवासन को सुविधाविहीन बताया. कहा कि जवानों के ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था नहीं की गयी है. रहन-सहन के कारण ही पुलिसकर्मियों की तबीयत बिगड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें