सीएम जनसंवाद में पहुंचा छात्रा की हत्या का मामला, शीघ्र लेंगे अनुसंधान की जानकारी
मोहनपुर में दो माह पहले हुई थी छात्रा की हत्या नौ मई को ग्रामीणों ने किया था देवघर-दुमका मार्ग जाम देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा हत्याकांड में दो महीने 20 दिन बीत गये, फिर भी पुलिस उसके हत्यारे को नहीं खोज सकी है. बेटी को न्याय दिलाने में मां की […]
मोहनपुर में दो माह पहले हुई थी छात्रा की हत्या
नौ मई को ग्रामीणों ने किया था देवघर-दुमका मार्ग जाम
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में नौवीं कक्षा की छात्रा हत्याकांड में दो महीने 20 दिन बीत गये, फिर भी पुलिस उसके हत्यारे को नहीं खोज सकी है. बेटी को न्याय दिलाने में मां की आखें पथरा चुकी हैं. न्याय के लिए वह थाने से लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक गयी. अब यह मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंच गया है.
बहुत जल्द मुख्यमंत्री रघुवर दास वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से सीधा संवाद करेंगे तथा हत्याकांड के अनुसंधान की प्रगति की जानकारी लेंगे. साथ ही मामले में पुलिस ने अब तक क्या सुराग खोजा है, इसकी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा छात्रा हत्याकांड की समीक्षा किये जाने की जानकारी मिलते ही जिले में खलबली मच गयी है. फिलहाल इस मामले के अनुसंधान में क्या स्थिति है, इसकी जानकारी सोमवार को ही एसपी कार्यालय काे पहुंचायी गयी है.