कृष्णा बम ने बाह्य अरघा से किया जलार्पण
कृष्णा बम से लोगों ने की अपील : व्यवस्था के तहत करें जलार्पण जल लेकर बाबा नगरी पहुंचने मात्र से हो जाता है संकल्प पूर्ण देवघर : दूसरी सोमवार पर कृष्णा बम डाक कांवर लेकर सुबह करीब पौने दस बजे तक बाबा मंदिर पहुंची. मंदिर में कृष्णा बम को प्रबंधक रमेश परिहस्त ने सुरक्षा घेरे […]
कृष्णा बम से लोगों ने की अपील : व्यवस्था के तहत करें जलार्पण
जल लेकर बाबा नगरी पहुंचने मात्र से हो जाता है संकल्प पूर्ण
देवघर : दूसरी सोमवार पर कृष्णा बम डाक कांवर लेकर सुबह करीब पौने दस बजे तक बाबा मंदिर पहुंची. मंदिर में कृष्णा बम को प्रबंधक रमेश परिहस्त ने सुरक्षा घेरे में ले जाकर निकास द्वार पर लगे बाह्य अरघा में जलार्पण कराया. जलार्पण के बाद कृष्णा बम ने कहा कि मंदिर व जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी व्यवस्था के अनुसार सभी डाक व आम कांवरियों को जलार्पण करना चाहिए.
ये व्यवस्था सभी के लिए है. बाबा के दरबार में कोई खास नहीं है. सभी बाबा के भक्त हैं. कांवरियों से अपील करते हुए कहा कि कांवर यात्रा एक संकल्प है. बाबा धाम पहुंचने मात्र से ही संकल्प पूर्ण हो जाता है. बाबा के मंदिर में प्रवेश करते ही जलार्पण के समान है.