साल में 10 सोमवारी पैदल जल लेकर आते हैं खगड़िया के रामबहादुर यादव
देवघर : बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली गांव निवासी राम बहादुर यादव पिछले 20 वर्षों से पैदल बाबाधाम पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. रामबहादुर बताते हैं कि वे साल भर में 10 सोमवारी को सुल्तानगंज से बाबाधाम तक पैदल यात्रा पर आते हैं व बाबा पर जलाभिषेक करते हैं. श्री […]
देवघर : बिहार के खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली गांव निवासी राम बहादुर यादव पिछले 20 वर्षों से पैदल बाबाधाम पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर रहे हैं. रामबहादुर बताते हैं कि वे साल भर में 10 सोमवारी को सुल्तानगंज से बाबाधाम तक पैदल यात्रा पर आते हैं व बाबा पर जलाभिषेक करते हैं.
श्री यादव ने कहा कि सावन में प्रत्येक सोमवार समेत कार्तिक, बसंत पंचमी व माघ माह में सोमवार को सुल्तानगंज से पैदल यात्रा कर जल लेकर आते हैं. उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ से कोई मनोकामना नहीं है, बस बाबा के प्रति भक्ति ही उन्हें हर बार देवघर तक पहुंचा देती है. बार-बार बाबा दरबार में आने की इच्छा है.