सिलिंडर ब्लास्ट की अफवाह से अफरातफरी चार मंजिला छत से गिरे कांवरिया की मौत

हादसा : तीर्थपुरोहित के आश्रम में ठहरे थे मध्य प्रदेश के सीधी जिला के कांवरिये देवघर : गैस सिलेंडर फटने की अफवाह में पुरोहित के घर ठहरे कांवरिया में अफरा-तफरी मच गयी. इसी क्रम में चार मंजिला छत से लिफ्ट लगाने के लिए रखी गयी जगह में मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत बहरी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2019 2:22 AM

हादसा : तीर्थपुरोहित के आश्रम में ठहरे थे मध्य प्रदेश के सीधी जिला के कांवरिये

देवघर : गैस सिलेंडर फटने की अफवाह में पुरोहित के घर ठहरे कांवरिया में अफरा-तफरी मच गयी. इसी क्रम में चार मंजिला छत से लिफ्ट लगाने के लिए रखी गयी जगह में मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत बहरी थाना क्षेत्र के कुबरी गांव निवासी एक कांवरिया नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार देर रात की है. मृतक की पहचान नंदकिशोर पटवा (35) के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना पाकर नगर थाने के एएसआइ राजदेव साहनी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. घटना को लेकर मृत कांवरिया के साथी राजा गुप्ता ने बताया कि एक गांव से लगभग 30-40 की संख्या में वे लोग कांवर यात्रा में आये थे. सोमवारी को बाबा का जलार्पण करने के बाद तीर्थपुरोहित भौदा लाल व दिवाकर पंडा के चार मंजिला आश्रम में स्थित कमरे में ठहरे.
वहीं चार मंजिले छत पर गैस चूल्हे में खाना बना रहे थे. उसी क्रम में प्रेशर कूकर की सीटी बजी तो कुछ कांवरियों ने गैस सिलिंडर फटने के बारे में हल्ला कर दिया. यह सुनते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी और सभी कांवरिया इधर-उधर भागने लगे. भागने के क्रम में आधी नींद में उठकर नंदकिशोर ने भागने की कोशिश की, तो लिफ्ट के लिये खाली छोड़ी गयी जगह में वह चार मंजिले से नीचे गिर पड़ा. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जल्दी-जल्दी ऑटो से लेकर उसे लक्ष्मीपुर हॉस्पिटल पहुंचे, जो बंद मिला. वहीं बाहर कुछ लोगों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है.
इसके पुन: उसे लेकर आश्रम पहुंचे और तीर्थपुरोहित को घटना से अवगत कराया. इसके बाद तीर्थपुरोहितों ने ऑटो से नंदकिशोर को सदर अस्पताल पहुंचा दिया. यहां डॉक्टर ने नंदकिशोर को मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेजी. ओपी प्रभारी सिकंदर यादव पहुंचे और मृतक कांवरिया के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version