बिहार के राज्यपाल पहुंचे बाबा दरबार, किया जलार्पण
मंगलवार सुबह 11 बजे कुमैठा स्थित अस्थायी हेलीपैड में उतरे
शीघ्रदर्शनम के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ पर किया जलार्पण
दूसरी सोमवारी के सफल संचालन पर प्रशासन व देवघरवासियों को दी बधाई
देवघर : बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार को बाबाधाम पहुंचे. दोपहर करीब 12:10 बजे वे पूजा-अर्चना के लिए बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर के प्रशासनिक भवन में मंदिर इस्टेट पुरेहित श्रीनाथ पंडित के नेतृत्व में विधि पूर्वक मंत्रोचारण के साथ गणेश-गौरी की पूजा संपन्न कराया गया.
संकल्प के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से शीघ्रदर्शनम कूपन उपलब्ध कराने के बाद प्रशासनिक भवन के रास्ते से गर्भ गृह पहुंचे तथा सभी ने मुख्य अरघा के माध्यम से बाबा भोलेनाथ की पंचोपचार पूजा व जलार्पण किया. पूजा के बाद राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने भोले बाबा से देशवासियों की सुख-समृद्धि व लोगों को आपदा से दूर रखने की कामना है.
