3081 बीपीएल महिलाओं को 90 फीसदी अनुदान पर मिलेगी गाय
देवघर : वित्तिय वर्ष 2018-19 में बीपीएल महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर गायों का वितरण को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस बैठक में कृषि एवं गव्य विकास विभाग के आवंटन के अनुसार 2500 ओएसपी व 500 एससीएसपी अनुसूचित जाति की बीपीएल महिलाओं को प्रथम […]
देवघर : वित्तिय वर्ष 2018-19 में बीपीएल महिलाओं को 90 प्रतिशत अनुदान पर गायों का वितरण को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गयी.
इस बैठक में कृषि एवं गव्य विकास विभाग के आवंटन के अनुसार 2500 ओएसपी व 500 एससीएसपी अनुसूचित जाति की बीपीएल महिलाओं को प्रथम चरण के दुधारु गाय की योजना में चयन के लिए उपसमिति गठित की गयी. इस समिति में डीडीएम नाबार्ड, डीडीओ, डीएओ, झारखंड मिल्क फेडरेशन के यूनिट हेड व जेएसएलपीएस के डीपीएम शामिल किये गये.
यह उक्त समिति कलस्टर में मिल्क रूट व संभावित मिल्क रूट जहां से न्यूनतम परिवहन लागत पर दुग्ध संग्रहण की संभावनाएं हैं, उस क्षेत्र की संबंधित बीपीएल महिला लाभुकों का चयन करेगी. इस दौरान चार अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में देवघर जिला के 21 पंचायतों के 3081 लाभुकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर दुधारु गाय का वितरण किया जायेगा.
राज्य सरकार द्वारा 90 प्रतिशत अनुदान पर आगामी पांच वर्षों में बीपीएल श्रेणी के महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कुल 50,000 दुधारू गाय का वितरण किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. दो दुधारु गाय वितरण की इस योजना के लिए कुल 1,16,400 रुपये स्वीकृत हैं. प्रति गाय का मूल्य 45000 रुपये के साथ-साथ गायों के लिए पशुशाला निर्माण व गायों की बीमा प्रीमियम समेत अन्य उपस्कर की राशि का भी प्रावधान है.
प्रखंड व लाभुकों की संख्या
देवघर 746
सारवां 164
देवीपुर 138,
पालोजोरी 118,
मधुपुर 222,
मारगोमुंडा 53
सारठ 1630