देवघर : हिंडोलावरन-कुंडा मार्ग पर तपोवन के समीप यात्री बस की छत पर चढ़ने के दौरान यूपी का एक कांवरिया पेड़ की डाली से टकराया और बस की छत से नीचे गिर पड़ा. इससे कुशीनगर निगापट्टी निवासी कांवरिया वीरेंद्र प्रसाद गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गये. वीरेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगी है. मामले की सूचना किसी के द्वारा एसपी को दी गयी.
इसके बाद एसपी के निर्देश पर कुंडा थाना प्रभारी खद्दी कुजूर पुलिस बलों के साथ पहुंचे और घायल कांवरिया वीरेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.