तीन साइबर ठग गिरफ्तार, नकदी समेत मोबाइल व सिम कार्ड बरामद
देवघर : करौं थाना क्षेत्र के बदिया गांव में शुक्रवार देर रात साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. मौके से पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त तीन युवकों शहनवाज अंसारी, शोएब अंसारी व कासिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इनलोगों के पास से नकद 86 हजार रुपये सहित सात मोबाइल फोन, […]
देवघर : करौं थाना क्षेत्र के बदिया गांव में शुक्रवार देर रात साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. मौके से पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त तीन युवकों शहनवाज अंसारी, शोएब अंसारी व कासिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इनलोगों के पास से नकद 86 हजार रुपये सहित सात मोबाइल फोन, सात एटीएम कार्ड व 20 सिम कार्ड बरामद किया गया.
मामले को लेकर इंस्पेक्टर होनहागा की शिकायत पर साइबर थाने में एफआइआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है. साइबर डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मोबाइल नंबर 6289522902 से कई लोगों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया जा रहा है. झांसा देकर लोगों से एटीएम नंबर, सीवीवी व ओटीपी लेकर एकाउंट से रुपये उड़ा रहा है.
उक्त मोबाइल धारक का एक साल का सीडीआर निकालकर खंगाला गया, जिसमें लगातार कई सीरिज मोबाइल नंबरों पर कॉल करने का प्रमाण मिला. उनमें से दो मोबाइल धारकों से संपर्क किया गया, तो उनलोगों ने बताया कि 23 जुलाई को उनलोगों को कॉल कर एटीएम नंबर सहित डिटेल्स मांगा जा रहा था, लेकिन उनलोगों ने नहीं दिया. यह मोबाइल नंबर चार आइइएमआइ नंबरों में इस्तेमाल हुआ था.
दो मोबाइल नंबर के एक साल का सीडीआर निकालकर जांच कर गयी, तो पता चला कि एक जनवरी से 24 अगस्त तक 398 बार एवं 120 बार कॉल हुआ है. दोनों नंबर करौं थाना क्षेत्र के बदिया गांव निवासी शोएब अंसारी का है. उसी सूचना के आधार पर साइबर थाना के इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारी व जवानों की टीम करौं थाना पहुंची. उनलोगों के सहयोग से बदिया गांव के तीन घरों में छापेमारी कर उनलोगों को गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित करौं थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसआइ अब्दुल कलाम अंसारी के अलावा कई पुलिसकर्मी शामिल थे. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार इन युवकों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साइबर थाना की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार कासिम अंसारी अकूत संपत्ति का मालिक है. साइबर अपराध की कमाई से वह अपना आलिशान मकान बना रहा है, जो अभी निर्माणाधीन है.
दुकानदार के खाते से 4200 की निकासी
देवघर : श्रावणी मेला में आये यूपी अंतर्गत मिर्जापुर जिले के बिसहड़ा बाजार निवासी दुकानदार राकेश वर्मा के एकाउंट से साइबर अपराधियों ने 4200 रुपये निकाल लिये. इस संबंध में उसने साइबर थाने में शिकायत दी है. जिक्र है कि अज्ञात मोबाइल धारक ने उससे गूगल कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कॉल किया. झांसा देकर एटीएम कार्ड नंबर ले लिया और रुपये निकाल लिये.
अपराधियों की तलाश में पहुंची महाराष्ट्र पुलिस, देवघर. साइबर आरोपित की तलाश में महाराष्ट्र अंतर्गत रत्नागिरी जिले के चिपलून थाने की पुलिस शनिवार को देवघर पहुंची. महाराष्ट्र पुलिस को पुरनदाहा गुलाबबाग निवासी रुपेश कुमार सिंह की तलाश है. इस संबंध में चिपलून थाने से आये हेड कांस्टेबुल एनजे पेडहांबकर ने एक लिखित प्रतिवेदन देकर देवघर नगर थाना प्रभारी से सहयोग भी मांगी है.