देवघर: बरमसिया मुहल्ले में बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सोन्हो थाना क्षेत्र के रहने वाले छात्रों ने मोबाइल व कीमती जूता चोरी करने वाले एक युवक को रेल पुलिस की मदद से जसीडीह स्टेशन पर दबोच लिया.
आरोपित युवक को रेल पुलिस ने हथकड़ी लगा कर दो सिपाही के साथ नगर थाना भेज दिया. साथ में आरोपित को पकड़ने वाले करीब दो-तीन छात्र भी नगर थाना आये थे. पकड़े गये युवक के पास से पांच मोबाइल व एक ब्रांडेड कंपनी का कीमती जूता भी मिला. बताया जाता है कि आरोपित युवक जमुई जिले के गिद्धौर का निवासी है.
छात्रों के अनुसार उनलोगों के कमरे से आरोपित ने तीन मोबाइल व कीमती जूते की चोरी की थी. देर शाम तक इस संबंध में छात्रों ने कोई लिखित शिकायत नगर व रेल थाने जसीडीह में नहीं दी है. इस मामले में नगर व रेल थाने जसीडीह की पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. अंत में नगर पुलिस को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या किया जाय. अंत में रात को शिकायत नहीं मिलने के अभाव में आरोपित को थाने से यह कह कर छोड़ा गया कि बुलाने पर वह नगर पुलिस क सामने हाजिर होगा.