शिवगंगा तट से चोरी के संदेह में छह हिरासत में, लोगों के पास मिले ब्लेड
देवघर : बुधवार को शिवगंगा सरोवर के उत्तरी तट पर चोर गिरोह के सदस्य होने की आशंका में मंदिर थाना ने छह लोगों को दबोचा है. पुलिस ने सभी को शिवगंगा तट के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश में सभी को दबोच लिया गया. इन लोगों के पास से […]
देवघर : बुधवार को शिवगंगा सरोवर के उत्तरी तट पर चोर गिरोह के सदस्य होने की आशंका में मंदिर थाना ने छह लोगों को दबोचा है. पुलिस ने सभी को शिवगंगा तट के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा. पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश में सभी को दबोच लिया गया. इन लोगों के पास से पॉकेटमारी में प्रयुक्त होने वाला ब्लेड भी बरामद किया गया है.
दबोचे गये बिहार प्रांत के बांका जिला के चांदन थाना अंतर्गत कुसुमडीह निवासी गुड्डू उर्फ राजा उर्फ प्रकाश (21 वर्ष), जमुई थाना अंतर्गत कंपनी बाग निवासी साहिल यादव उर्फ सोहन चौधरी (23 वर्ष) व राकेश साव उर्फ पप्पू उर्फ डिआमा चौधरी (उम्र 23 वर्ष), झारखंड के बोकारो जिला व थाना अंतर्गत गोमिया निवासी निकेश राय उर्फ गोलू उर्फ गोलटन ( 20 वर्ष), पश्चिम बंगाल प्रांत के वर्धमान जिला अंतर्गत थाना कुल्टी के बराकर निवासी राजा राय उर्फ पलटन उर्फ गोपी (22 वर्ष) को मंदिर थाना की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की. सभी का नाम व पता का सत्यापन कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज गया.