21 दिनों में बाबा मंदिर को 3.51 करोड़ की आय
श्रावणी मेला : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी जानकारी 31419 खाेया-पाया कांवरियों का रजिस्ट्रेशन हुआ देवघर :आइएमसीआर में राजकीय श्रावणी मेला-2019 के तीसरे साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 21 दिनों में 29.76 लाख कांवरियों ने (आंतरिक व बाह्य अरघा द्वारा) बाबा पर जलाभिषेक किया. जलाभिषेक […]
श्रावणी मेला : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी जानकारी
31419 खाेया-पाया कांवरियों का रजिस्ट्रेशन हुआ
देवघर :आइएमसीआर में राजकीय श्रावणी मेला-2019 के तीसरे साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि 21 दिनों में 29.76 लाख कांवरियों ने (आंतरिक व बाह्य अरघा द्वारा) बाबा पर जलाभिषेक किया. जलाभिषेक करने वालों में 20.53 लाख पुरुष, 8.03 लाख महिला व 1.19 लाख बच्चे कांवरिये शामिल थे. शीघ्र दर्शनम से बाबा मंदिर को 60 फीसदी आय के रूप में 2.17 करोड़ रुपये सहित विभिन्न श्रोतों से कुल 3.51 करोड़ की आय प्राप्त हुई है. श्रावणी मेला के दौरान चोरी की चार घटनाएं हुई व 14 अपराधी गिरफ्तार किये गये.
भक्तों ने बाबा पर 15.89 ग्राम सोना चढ़ाया, खूब बिके सोने -चांदी के सिक्के : श्रावणी मेला में बाबा पर जलाभिषेक करने वालों भक्तों ने 15.89 ग्राम सोना चढ़ाया. साथ ही 273 ग्राम चांदी के अलावा एक चांदी का सिक्का भी चढ़ाया. बाबा मंदिर काउंटर से भक्तों ने सोने के पांच ग्राम के 11 सिक्के, सोने के दो ग्राम के 27 सिक्के, चांदी के 10 ग्राम के 1146 सिक्के व चांदी के पांच ग्राम के 1103 सिक्काें की खरीदारी की.
कोठिया टेंट सिटी में 3.15 कांवरियों ने किया विश्राम : कांवरियों के लिए कोठिया में बनाये गये 1250 क्षमता वाले दो टेंट सिटी में अबतक मेला के दौरान 3.15 लाख कांवरियों ने विश्राम किया. प्रशासनिक स्तर बनाये गये टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कांवरियों को आवासन के साथ पेयजल, शौचालय, रोशनी, स्नानागार, चार्जिंग प्वाइंट का विशेष रूप से इंतजाम किया गया था. इस दौरान डीपीआरओ रवि कुमार भी मौजूद थे.