देश भर के एसबीआइ एटीएम में सुरक्षा पर जारी किया अलर्ट
देवघर :भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के जसीडीह चकाई मोड़ के एटीएम से 51,14,400 रुपये की चोरी की घटना को लेकर देश भर में एसबीआइ ने अपने एटीएम की सुरक्षा पर अलर्ट जारी किया है. एटीएम की सुरक्षा के लिए देश भर में एसबीआइ के कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल(सएसी) को कई बिंदुओं पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने का […]
देवघर :भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के जसीडीह चकाई मोड़ के एटीएम से 51,14,400 रुपये की चोरी की घटना को लेकर देश भर में एसबीआइ ने अपने एटीएम की सुरक्षा पर अलर्ट जारी किया है. एटीएम की सुरक्षा के लिए देश भर में एसबीआइ के कैश एडमिनिस्ट्रेशन सेल(सएसी) को कई बिंदुओं पर सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने का सुझाव दिया गया है.
विशेषकर तकनीकी बिंदुओं पर सुरक्षा-व्यवस्था ठोस करने के लिए कई बिंदु चिन्हित किये गये हैं. पिछले दिनों पटना मुख्य कार्यालय से आये एसबीआइ के विजिलेंस अॉफिसर विजय कुमार साह ने एटीएम की सुरक्षा-व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अपनी रिपोर्ट जीएम को दी है, जिसके बाद पूरे देश में एसबीआइ अपने एटीएम की रकम की सुरक्षा व गोपनीयता बनाये रखने के लिए एटीएम के पिन कोड बदलने की तैयारी है. साथ ही एटीएम में खराबी आने पर पूरी सतर्कता से मरम्मत कार्य करने समेत समय-समय पर तकनीकी जांच का भी सलाह दी गयी है.