सहजानंद सरस्वती बोलबम सेवा शिविर में हो रही कांवरियों की सेवा

देवघर : कांवरिया पथ पर खिजुरिया के पास दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती बोलबम सेवा शिविर में कांवरियों की अहर्निश सेवा की जा रही है. शिविर में आनेवाले कांवरिये अपनी थकान सभी सुविधाओं के साथ मिटा रहे है. इस शिविर में आयोजन पं देवकीनंदन धर्मशाला राजाबगीचा की ओर से किया गया है. शिविर में सफल संचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2019 3:14 AM

देवघर : कांवरिया पथ पर खिजुरिया के पास दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती बोलबम सेवा शिविर में कांवरियों की अहर्निश सेवा की जा रही है. शिविर में आनेवाले कांवरिये अपनी थकान सभी सुविधाओं के साथ मिटा रहे है.

इस शिविर में आयोजन पं देवकीनंदन धर्मशाला राजाबगीचा की ओर से किया गया है. शिविर में सफल संचालन में बज्रनन्दन शर्मा उर्फ डिब्बा सिंह, राजीव सिंह, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, गोपाल कुमार, कुंदन कुमार, मुन्ना कुमार, सर्वेश कुमार, रूपेश सिंह, बिपिन सिंह, चुलबुल सिंह, अजित सिंह, अमित सिंह, सीताराम सिंह आदि जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version