मेले की भीड़ में बड़ी गाड़ियां क्यों, छोटे वाहनों से क्यों नहीं उठाये जा रहे कचरे?

देवघर :श्रावणी मेला के दौरान शिवगंगा तट कांवरियों से पटा रहता है. शिवगंगा के भीड़ भरे रास्ते में जहां लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं नगर निगम कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर भेज दे रहा है. कचरा उठाव के लिए ट्रैक्टर के घुस जाने के कारण शिवभक्तों को काफी परेशानी हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 2:39 AM

देवघर :श्रावणी मेला के दौरान शिवगंगा तट कांवरियों से पटा रहता है. शिवगंगा के भीड़ भरे रास्ते में जहां लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं नगर निगम कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर भेज दे रहा है. कचरा उठाव के लिए ट्रैक्टर के घुस जाने के कारण शिवभक्तों को काफी परेशानी हो रही है.

शिवगंगा में जाम की स्थिति बन जा रही है. सुल्तानगंज से लंबी दूरी तय कर गंगाजल लेकर आने वाले कांवरिये कचरा उठाव वाले ट्रैक्टर से असहज महसूस कर रहे हैं. नगर निगम के पास कचरा उठाव के लिए बड़ी तादाद में छोटी गाड़ियां हैं. फिर भी निगम बड़ी गाड़ियां भेज दे रहा है. इस अनदेखी से लोगों में भी रोष देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version