देवघर.नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन में बैद्यनाथ टॉकीज के समीप शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक आदर्श खवाड़े (26) चांदनी चौक के समीप झौसागढ़ी स्कूल के पीछे का रहने वाला था. हत्या किसने की और वजह क्या है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. परिजनों को सुबह करीब 4:30 बजे पुलिस से घटना की जानकारी मिली.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. पुलिस के अनुसार आदर्श को चार गोली मारी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ विकास चन्द्र श्रीवास्तव सहित नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर, एसआई अविनाश गौतम, एएसआई राजदेव साहनी, फैयाज खान पुलिस बलों के साथ देर रात में ही घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को घटना में कोई सुराग नहीं मिल सका है.