सावन की अंतिम सोमवारी आज, रात से ही कतार में लगे भक्त

देवघर : सावन की अंतिम सोमवारी से एक दिन पहले रविवार को रूटलाइन दोपहर एक बजे तक काफी खाली खाली रहा. रूटलाइन में कांवरियों की तादाद में काफी कमी देखने को मिली. लेकिन, दोपहर बाद से कांवरियों का रेला तेज हाेता चला गया. तीन बजे के बाद कांवरियों ने रफ्तार पकड़ ली. शाम होते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 2:17 AM

देवघर : सावन की अंतिम सोमवारी से एक दिन पहले रविवार को रूटलाइन दोपहर एक बजे तक काफी खाली खाली रहा. रूटलाइन में कांवरियों की तादाद में काफी कमी देखने को मिली. लेकिन, दोपहर बाद से कांवरियों का रेला तेज हाेता चला गया.

तीन बजे के बाद कांवरियों ने रफ्तार पकड़ ली. शाम होते ही कांवरियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गयी. रविवार को लगभग 1.30 लाख कांवरियों ने जलार्पण किया, जबकि 6000 से अधिक भक्तों ने शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से जलाभिषेक किया. अंतिम सोमवारी के कारण कांवरियों की अच्छी खासी तादाद बाबाधाम पहुंचने की संभावना है.
इधर, प्रशासन भी सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर मुस्तैदी से जुटा है. आइजी पुलिस पदाधिकारियों को कांवरियों को सुरक्षा व सुविधा के साथ सुलभ जलार्पण का निर्देश दे चुके हैं. कांवरिया पथ में भी दोपहर तक कम ही कांवरिये देखे गये. शाम ढलते ही कांवरियों का रेला बाबाधाम की तरफ बढ़ने लगा. रविवार को शिवगंगा में स्नान के बाद पुरोहितों से जल संकल्प करा जलार्पण के लिए कतारबद्ध होते देखे गये.
सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने मंदिर का पट खुलने के बाद पूजा की. इसके बाद पुरोहित समाज के लोगों ने कांचा जल चढ़ाया. फिर, जलार्पण शुरू कराया गया. सुबह कम भीड़ होने के बावजूद शीघ्र दर्शनम कूपन की काफी डिमांड देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version