अंतिम सोमवारी को भी मुस्तैदी से निभायें ड्यूटी
पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आइजी बोले देवघर :श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी व बकरीद साथ-साथ है. ऐसे में पुलिस को एक साथ-साथ दो-दो विधि-व्यवस्था की ड्यूटी करनी है. आइजी रंजीत प्रसाद ने सूचना भवन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आइजी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 12 अगस्त को […]
पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आइजी बोले
देवघर :श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी व बकरीद साथ-साथ है. ऐसे में पुलिस को एक साथ-साथ दो-दो विधि-व्यवस्था की ड्यूटी करनी है. आइजी रंजीत प्रसाद ने सूचना भवन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आइजी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 12 अगस्त को श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के साथ-साथ बकरीद का भी पर्व है.
इस कारण पूरी तरह चौकस होकर काम करने की जरूरत है. बकरीद व सोमवार को लेकर लोकल थाना के थाना प्रभारी, डीएसपी व इंस्पेक्टर को मेला ड्यूटी से अलग रखकर शांति व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया. श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित जलार्पण के लिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से कर्तव्य निभायें. उन्होंने कहा कि मासव्यापी श्रावणी मेला के पहले दिन से ही बेहतर सुविधा कांवरियों को मुहैया करायी जा रही है. सभी पुलिस पदाधिकारी पूर्व की भांति ही चौकस रहकर ड्यूटी करें व कांवरियों को जलार्पण में सहयोग करें.
पुलिस पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से उपस्थित रहेंगे व अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे. अस्का लाइट समय पर पहुंचाना व जलाना सुनिश्चित करें. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने पिछले हर सोमवारी की तरह इस सोमवारी को भी कर्तव्य निभाने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, रैफ कमांडेंट व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.