सावन की अंतिम सोमवारी आज, प्रशासन ने की तैयारी

देर रात कुमैठा पहुंची कांवरियों की कतार देर रात तक रूटलाइन का जायजा लेते रहे डीसी कतार से जलार्पण कराने का निर्देश हर प्वाइंट पर समन्वय स्थापित कर कतार बढ़ाने का निर्देश देवघर :श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को लेकर पूरा जिला प्रशासन से मुस्तैद है. सावन की अंतिम सोमवारी को दो लाख से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 5:15 AM

देर रात कुमैठा पहुंची कांवरियों की कतार

देर रात तक रूटलाइन का जायजा लेते रहे डीसी
कतार से जलार्पण कराने का निर्देश
हर प्वाइंट पर समन्वय स्थापित कर कतार बढ़ाने का निर्देश
देवघर :श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को लेकर पूरा जिला प्रशासन से मुस्तैद है. सावन की अंतिम सोमवारी को दो लाख से अधिक कांवरियों के पहुंचने की संभावना डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने व्यक्त की है. डीसी ने पूरे रूटलाइन का निरीक्षण किया व सभी दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह से चौकस रहने का निर्देश दिया.
भक्तों को बीते सोमवार की तरह इस बार भी सुलभ जलार्पण में कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाये. पूरे रूटलाइन में सफाई व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए इसे बरकरार रखने को कहा. उन्होंने कहा कि भक्तों को लगातार पेयजल उपलब्ध करायी जाये व कतार सुचारू चलते रहे, इसका ख्याल रखें. डीसी ने खासकर हरेक प्वाइंट पर एक दूसरे से पूरी तरह समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया व क्यू कॉम्प्लेक्स खाली होने पर ही नेहरु पार्क से कांवरियों को आगे बढ़ाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version