नशे में नगर थानेदार ने रेस्टोरेंट मैनेजर की कर दी पिटाई, वीडियो वायरल, हटाये गये
देवघर : नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर गुरुवार रात करीब 9:30 बजे बरमसिया स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में आइजी के लिए भिंडी व आलू भुजिया लेने गये थे. इस दौरान रेस्टोरेंट वालों ने भुजिया देने में देर की, तो नाराज होकर उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर से हाथापाई कर दी. इस पूरा घटनाक्रम वहां लगी सीसीटीवी में […]
देवघर : नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर गुरुवार रात करीब 9:30 बजे बरमसिया स्थित बीकानेर रेस्टोरेंट में आइजी के लिए भिंडी व आलू भुजिया लेने गये थे. इस दौरान रेस्टोरेंट वालों ने भुजिया देने में देर की, तो नाराज होकर उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर से हाथापाई कर दी. इस पूरा घटनाक्रम वहां लगी सीसीटीवी में कैद हो गया. रेस्टोरेंट वालों के मुताबिक थाना प्रभारी नशे में थे और उन्होंने नशे में रेस्टोरेंट मैनेजर व अन्य स्टाफ के साथ हाथापाई व अभद्रता की.
बाद में थाने से अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे, तब किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया गया. कर्मियों से मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसकी जांच एसडीपीओ से करायी जा रही है. घटना के विरोध में दर्जनों व्यवसायी एसपी नरेंद्र कुमार सिंह से मिलने पहुंचे. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर को हटाते हुए सारवां इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह को नया थानेदार बनाया है.