देवघर डीसी को आज मिलेगा बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इंसेंटिव अवार्ड

देवघर : देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को नयी दिल्ली रवाना हो गये. गुरुवार को चाणक्यापुरी स्थित अशोका होटल में आयोजित समारोह में पोषण अभियान के तहत बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इंसेंटिव अवार्ड से नवाजे जायेंगे. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (समाज कल्याण निदेशालय) झारखंड द्वारा इस पुरस्कार के लिए देवघर डीसी सहित देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2019 9:01 AM

देवघर : देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को नयी दिल्ली रवाना हो गये. गुरुवार को चाणक्यापुरी स्थित अशोका होटल में आयोजित समारोह में पोषण अभियान के तहत बेस्ट डिस्ट्रिक्ट इंसेंटिव अवार्ड से नवाजे जायेंगे. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग (समाज कल्याण निदेशालय) झारखंड द्वारा इस पुरस्कार के लिए देवघर डीसी सहित देवघर के ही डीएसडब्ल्यूओ परमेश्वर मुंडा के नाम का चयन किया गया है. समाज कल्याण निदेशक द्वारा इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया है.

सरस कुंज में निवर्तमान उपायुक्त को दी गयी विदाई : जसीडीह बाघमारा स्थित सरस कुंज परिसर में बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से विदाई समारोह का आयोजन किया गया. निवर्तमान उपायुक्त सह रेडक्रॉस के अध्यक्ष राहुल कुमार सिन्हा को भावपूर्ण विदाई दी गयी.
सोसाइटी के सदस्यों ने उपायुक्त को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. दिव्यांग बच्चों ने गीत प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया. डीसी ने कहा कि रेडकॉस सोसाइटी व सरस कुंज के लोगों से काफी लगाव रहा है. जिसे कभी नहीं भूल सकेंगे. इसके साथ ही जिला में काम करने का अनुभव मिला है.
बच्चों से पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही. रेडकॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा कि डीसी का कार्यकाल रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए अविस्मरणीय रहा. मौके पर डीपीआरओ रवि कुमार, कोषाध्यक्ष रामनन्दन सिंह, रीता चौरासिया, रामनाथ शर्मा, संगीता सुल्तानिया, ममता गुप्ता, विपिन मिश्रा, पवन टमकोरिया, आलोक मलिक, संजय उपाध्याय, अतिकुर्रहमान, श्याम सुदंर धानुका, विकास मंडल, सुबोध कुमार दुबे, कंचन कुमार पोद्दार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
समाहरणालय में कर्मियों से मिले डीसी
देवघर. देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा का तबादला हो गया है. बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय पहुंचने के बाद डीसी विकास भवन स्थित डीडीसी कार्यालय, वकालतखाना, ट्रेजरी आदि कार्यालयों में खुद जाकर अधीनस्थ पदाधिकारियों के अलावा प्रत्येक कर्मचारियों से मिले. डीसी का कर्मियों के साथ मुलाकात का क्षण बेहद भावुक था.
डीसी ने पदाधिकारियों व कर्मियों से कहा कि देवघर जिले में बहुत काम करना बाकी रह गया था. लेकिन, जितना भी काम किया उससे संतुष्ट हूं. कर्मियों से कहा कि कामकाज के दौरान अगर कोई चूक हुई तो उसके लिए क्षमापार्थी हूं. मुलाकात के बाद समाहरणालय में पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ फोटो सेशन कराया गया.
कोर्ट कैंपस में अधिवक्ता से मिले डीसी
देवघर. तबादले की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा कोर्ट कैंपस पहुंचे, डीसी सबसे पहले सरकारी अधिवक्ता सह डीबीए के अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह से उनके चेंबर में मिले, जहां उनका श्री सिंह स्वागत किया. उसके बाद डीसी को लेकर डीबीए अध्यक्ष अधिवक्ता भवन पहुंचे, जहां डीसी एक-एक अधविक्ता से मिलकर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
डीसी कोर्ट कैंपस में बनने वाली कैफेटेरिया की जमीन का भी जायजा लिया. डीबीए अध्यक्ष श्री सिंह ने जमीन मुहैया कराने के लिए डीसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधायक नारायण दास के फंड से जल्द कैफेटेरिया का काम चालू होगा, कैफेटेरिया वातानुकूलित बनेगा.

Next Article

Exit mobile version