प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह व एक शाम भोले बाबा के नाम के प्रायोजक सम्मानित
देवघर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह तथा एक शाम भोले बाबा के नाम कार्यक्रम के प्रायोजकों को सम्मानित किया गया. प्रायोजकों को प्रभात खबर के बिजनेस हेड आरके गुप्ता ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें नमन नव्या एसोसिएट प्रालि के संजीत कुमार सिंह, इलाहाबाद बैंक के एजीएम साकेत कुमार, बैद्यनाथ […]
देवघर : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह तथा एक शाम भोले बाबा के नाम कार्यक्रम के प्रायोजकों को सम्मानित किया गया. प्रायोजकों को प्रभात खबर के बिजनेस हेड आरके गुप्ता ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें नमन नव्या एसोसिएट प्रालि के संजीत कुमार सिंह, इलाहाबाद बैंक के एजीएम साकेत कुमार, बैद्यनाथ हेल्थ सेंटर के डॉ गोपाल जी शरण, मालवीय डेवलेपर्स के संजय मालवीय, देवसंघ नेशनल स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार, कलकत्ता रॉयल कलेक्शन के शाह आलम, होटल इम्पेरियल हाइ्टस के राजू चौधरी, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के सौगत कौर, केजी स्वीट्स के अरुण कुमार, रेमंड शॉप देवघर के मनोज बंका व स्वास्तिका के मनीष जालान शामिल हैं.