सासाराम से बरामद बच्चे को परिजनों को सौंपा

देवघर : देवघर स्टेशन के समीप निवासी पप्पू धपरा के गायब पुत्र छोटू को नगर पुलिस ने बिहार अंतर्गत सासाराम के बेड़ुआ थाना क्षेत्र के शिवसागर से बरामद कर देवघर लाया. उसे पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया.... छोटू को लाने के लिए नगर थाने से एएसआइ संजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2019 8:22 AM

देवघर : देवघर स्टेशन के समीप निवासी पप्पू धपरा के गायब पुत्र छोटू को नगर पुलिस ने बिहार अंतर्गत सासाराम के बेड़ुआ थाना क्षेत्र के शिवसागर से बरामद कर देवघर लाया. उसे पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कराने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया.

छोटू को लाने के लिए नगर थाने से एएसआइ संजय शर्मा को सासाराम भेजा गया था. वहां शिवसागर गांव निवासी गोरख बिंद के घर से बच्चे को बरामद किया गया. छोटू की बरामदगी गोरख की पत्नी अनिता की निशानदेही पर की गयी. पप्पू समेत परिजनों के अनुसार अनिता ही आठ अगस्त को छोटू को अपने साथ गांव ले गयी थी.
इस संबंध में पप्पू ने नगर थाने में सनहा भी दर्ज कराया था. बावजूद पुलिस छोटू के बारे में कुछ सुराग नहीं खोज सकी थी. संयोग से अनिता मंगलवार को देवघर स्टेशन के समीप मुहल्ले में दिख गयी. स्थानीय लोगों ने मिलकर उसे पकड़कर सूचना डायल-100 में दी. सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची, तो अनिता को उनलोगों ने सौंप दिया. इसके बाद नगर थाना लाकर पूछताछ की गयी और बाद में पुलिस छोटू को लाने उसके घर के लिए रवाना हुई.