मधुपुर : प्रखंड के हरिपुर कोलवा में दो करोड 37 लाख की लागत से बना का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो गया है. लेकिन उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी का पदास्थापन नहीं होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही थी. कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व बड़े अधिकारियों से मिलकर स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन कर व स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग की.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
2.37 करोड़ की लागत से बना सीएचसी पड़ा है बंद
Advertisement
मधुपुर : प्रखंड के हरिपुर कोलवा में दो करोड 37 लाख की लागत से बना का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार हो गया है. लेकिन उक्त स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी का पदास्थापन नहीं होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही थी. कई बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
लेकिन स्वास्थ्य केंद्र बहाल नहीं हुई. बताया जाता है कि कोलवा में स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण होना था. लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करा दिया.
इसी पचड़े में आज तक केंद्र चालू नहीं हो पाया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के अलावा एक ग्रेड नर्स, एएनएम, एलटी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के पदस्थापन का प्रावधान है. जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम के भरोसे चलता है. यही कारण है कि आज तक चिकित्सक समेत अन्य कर्मियों का पदस्थापन नहीं हो पाया है. ऐसे में करोड़ों खर्च के बाद भी ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने इस मामले को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा है.
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मई 2018 में ही स्वास्थ्य सचिव व जिले के सिविल सर्जन से बात कर अविलंब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों का पदास्थापन करने का आदेश दिया था. इसके बाद उस दौरान विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र का साफ सफाई कार्य प्रारंभ किया गया. हालांकि इसके बाद भी आज तक यहां किसी कर्मी की पदास्थापन नहीं हुआ है और अस्पताल भवन चालू नहीं हो पाया है.
स्वास्थ्य केंद्र के चालू हो जाने से गोविंदपुर, हरिपुर कोलवा, पथार, कुर्मीडीह, लकरा, टंडेरी, कजरा, मलमला, बाराबाद, बगजोरा, कुशाहा, नचनिया, पनियारा, भसमा समेत आसपास के गांव के 15 हजार से अधिक आबादी को इससे लाभ मिल पाता.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक
अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक डा. सुनील मरांडी ने कहा कि भवन का उदघाटन नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने कुर्मीडीह में पदस्थापित एएनएम को सप्ताह में दो दिन के लिए कोलवा में प्रतिनियुक्त किया है, जो काम पर जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement