मधुपुर में जगह-जगह पसरी गंदगी, परेशानी

मधुपुर : नगर परिषद की उदासीनता के कारण नप क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य कायम है. प्रत्येक माह लाखों खर्च किये जाने के बाद भी नप में जगह जगह गंदगी व कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है. नप के उदासीनता के कारण स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है. शहर के नीम तल्ला रोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 12:50 AM

मधुपुर : नगर परिषद की उदासीनता के कारण नप क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य कायम है. प्रत्येक माह लाखों खर्च किये जाने के बाद भी नप में जगह जगह गंदगी व कूड़ा कचरा का अंबार लगा हुआ है. नप के उदासीनता के कारण स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है.

शहर के नीम तल्ला रोड, गीता प्रेस गली, खलासी मोहल्ला, थाना मोड़, भेड़वा, इलाहाबाद बैंक परिसर के अलावा हाजी गली, गांधी चौक, हटिया रोड, स्टेशन रोड समेत अन्य चौक चौराहों पर डस्टबीन कचरे से भरा हुआ है. इतना ही नहीं सफाई के अभाव में कई नालियों में गंदगी के कारण बजबजा रही है.
लोगों का कहना है कि नियमित रूप से नगर परिषद की ओर से सफाई नहीं किये जाने से गंदगी पसरी हुई है. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. नप न तो साफ सफाई पर ध्यान दे रही है और न ही मच्छर से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version