नंदन पहाड़ के समीप रह रहे दंपती को बेचा गया है नवजात!
देवघर : सदर अस्पताल में जन्म के बाद जिस नवजात की बिक्री हुई, उसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. सीडब्ल्यूसी की पूरी टीम इसका खुलासा कराने में लगी है. सीडब्ल्यूसी सदस्यों के मुताबिक सदर अस्पताल सहित स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी पूरे मामले को सलटाने के प्रयास में लगे हैं. इधर, सूत्रों पर […]
देवघर : सदर अस्पताल में जन्म के बाद जिस नवजात की बिक्री हुई, उसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. सीडब्ल्यूसी की पूरी टीम इसका खुलासा कराने में लगी है. सीडब्ल्यूसी सदस्यों के मुताबिक सदर अस्पताल सहित स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी पूरे मामले को सलटाने के प्रयास में लगे हैं. इधर, सूत्रों पर भरोसा करें तो नवजात बिक्री में सदर अस्पताल की सहिया सहित एएनएम की संलिप्तता सुनने को मिल रही है.
पूरे मामले की जानकारी सदर अस्पताल के एक महिला डॉक्टर को थी. उस महिला डॉक्टर को भी स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों द्वारा चुप करा दिया गया है. सूत्रों पर भरोसा करें तो जिस महिला ने नवजात को जन्म दी थी, उसके बारे में पता चल रहा है कि वह बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.
यहां नगर थाना क्षेत्र के पंडित बीएन झा पथ में वह कहीं रहती है. उसके नवजात को नंदन पहाड़ इलाके के ही एक दंपती के पास बेचवाया गया है. हाल ही में उस दंपती द्वारा छठियारी भी आयोजित की गयी थी. जिसमें उसने संबंधियों व परिचितों को बुलाया भी था. इस मामले की भनक सीडब्ल्यूसी को भी लग चुकी है. सीडब्ल्यूसी की टीम उस नवजात की खोजबीन में जुटी है.