सहिया रेखा व सफाईकर्मी मिथिलेश पर प्राथमिकी
सदर अस्पताल से बच्ची के बेचे जाने का मामला बच्ची खरीदनेवाली सिम्पी देवी के बयान पर दर्ज कराया गया मामला देवघर:सदर अस्पताल से 11000 रुपये में बच्चा बेचे जाने के मामले में सहिया रेखा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रेखा देवी पर आरोप है कि उसने सफाईकर्मी मिथिलेश के साथ साजिश […]
सदर अस्पताल से बच्ची के बेचे जाने का मामला
बच्ची खरीदनेवाली सिम्पी देवी के बयान पर दर्ज कराया गया मामला
देवघर:सदर अस्पताल से 11000 रुपये में बच्चा बेचे जाने के मामले में सहिया रेखा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. रेखा देवी पर आरोप है कि उसने सफाईकर्मी मिथिलेश के साथ साजिश कर जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के नगरी बाजार निवासी शनिचर राम की पत्नी आरती देवी की नवजात बच्ची को 11 हजार रुपये में बेच दिया.
बच्ची पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के साउथ आसनसोल थाना क्षेत्र स्थित उषा ग्राम निवासी सिम्पी देवी को बेची गयी थी. सिम्पी के बयान पर ही नगर थाने में भादवि की धारा 370 (4)(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अनुसंधान का जिम्मा एसआइ हीरानंद सिंह को दिया गया है. आरती देवी को 11 अगस्त को पुत्री हुई थी. सहिया ने उसे 12 अगस्त की रात सिम्पी देवी को बेच दिया.