बढ़ते अपराध पर व्यवसायियों ने जतायी चिंता बाइकर्स गैंग व नशेड़ियों पर रोक लगाये पुलिस
नगर थानेदार के साथ व्यवसायियों ने की बैठक देवघर :शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए नगर थानेदार ने थाना परिसर में शहर के व्यवसायियों के साथ बैठक की. शहर में बढ़ते अपराध व छिनतई आदि की घटनाओं पर चिंता व्यकत् करते हुए व्यवसायियों ने शहर में नियमित गश्ती व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की […]
नगर थानेदार के साथ व्यवसायियों ने की बैठक
देवघर :शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए नगर थानेदार ने थाना परिसर में शहर के व्यवसायियों के साथ बैठक की. शहर में बढ़ते अपराध व छिनतई आदि की घटनाओं पर चिंता व्यकत् करते हुए व्यवसायियों ने शहर में नियमित गश्ती व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. व्यवसायियों ने कहा कि शहर में बाइकर्स गैंग बढ़े हैं. जो असामाजिक व मनचले किस्म के हैं. इनके कारण ही शहर में अधिक घटनाएं हो रही है. साथ ही शहर में नशेड़ियों पर कार्रवाई करने की मांग की गयी.
व्यवसायियों ने कहा कि शाम होते ही टीन एजर्स बाजार में तेज गति से बाइक चलाते हैं. अधिकांश युवक असामाजिक तत्व है. कुछ गाड़ियों में नंबर तक नहीं रहती है. कुछ में नंबर की लिखावट जैसे तैसे होने के कारण पढ़ना मुश्किल हो जाता है. शहर में नशा का प्रचलन बढ़ गया है. युवक वेन में इंजेक्शन से नशा लेते हैं. ऐसे युवक ही क्राइम अधिक करते हैं.
मामूली बातों पर गोली चला देते हैं. कई बार बाजार में दहशत देने के मकसद से आकाश फायरिंग करते हुए निकल जाते हैं. अधिकांश व्यवसायियों ने बाजार के हर इंट्रेंस में उच्च क्षमता के कैमरे लगाने की मांग की. बैठक में दिलीप वर्णवाल, रवि केशरी, जीवन प्रकाश, पंकज पंडित, सुनील गुप्ता आदि व्यवसायी उपस्थित थे.