किचन को ओटी बना महिला का किया ऑपरेशन, हुई मौत
देवघर के सुभाष चौक के नजदीक स्थित संजना क्लिनिक की घटना देवघर :रिहाइशी इलाके के एक घर में डॉ केडी दास ने क्लिनिक खोला. उस घर के किचन को ही ऑपरेशन थियेटर (ओटी) बनाया था. मंगलवार शाम को उसी ओटी में एक महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया. बेहोशी के हालत में महिला को […]
देवघर के सुभाष चौक के नजदीक स्थित संजना क्लिनिक की घटना
देवघर :रिहाइशी इलाके के एक घर में डॉ केडी दास ने क्लिनिक खोला. उस घर के किचन को ही ऑपरेशन थियेटर (ओटी) बनाया था. मंगलवार शाम को उसी ओटी में एक महिला के बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया. बेहोशी के हालत में महिला को ओटी से बाहर निकाला गया. जब परिजनों ने पूछा कि कब तक होश आयेगा? डाॅ केडी दास ने कहा- थोड़ी देर में. लेकिन, महिला की मौत हो गयी. इसके बाद डाॅ दास ने महिला के परिजनों को धमकाया और फरार हो गया.
क्लिनिक के सारे कर्मचारी भी फरार हो गये. यह घटना देवघर के नगर थानांतर्गत सुभाष चौक के समीप कास्टर टाउन मोहल्ला स्थित संजना क्लिनिक की है. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गये और क्लिनिक के संचालक डॉ केडी दास व उनके स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
घटना की सूचना मिलते ही बुधवार अहले सुबह चार बजे एएसआइ फैयाज खान पीसीआर टीम के साथ पहुंचे. परिजनों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद वे लोग नहीं माने, तब नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एएसआइ रामानुज सिंह पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिया. वहीं, मृतका के पति की शिकायत पर नगर पुलिस जांच-पड़ताल कर
रही है.