देवघर: संताल परगना का मुख्य मार्ग बैजनाथपुर चौक के समीप पिछले 48 घंटे से लगभग तीन फीट पानी जमा है. जलजमाव से पूरा रास्ता बाधित हो गया है. आने-जानेवाली वाहनें पानी में रूक जा रही है. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है.
मुहल्लेवासियों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाये गये पुलिया में नाला नहीं होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो रही है. बैजनाथपुर मुहल्ले में नगर निगम की ओर नाला भी नहीं बनाया गया है, इससे जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. मुहल्लेवासियों को घरों का गंदा पानी टैंकर से बाहर फेंकवाना पड़ रहा है. गुरुवार की शाम हुई बारिश से पानी और भर गया.
गुरुवार को मंजीत सिंह के नेतृत्व में राजेश अग्रवाल, राजू जायसवाल, मनोज केशरी, शैलेंद्र केशरी, मुकेश गुप्ता व शिवेश केशरी आदि मुहल्लेवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की व जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की. मुहल्लेवासियों ने कहा कि अगर शुक्रवार तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हुई, तो सड़क जाम कर दिया जायेगा.