पांच अलग-अलग टीम कर रही है अनुसंधान
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्रंतर्गत दोहरे हत्याकांड की जांच में एसपी आरके प्रसाद के निर्देश पर पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें काम कर रही है. सभी टीम विभिन्न बिंदुओं पर काम कर रही है. एक टीम जसीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को ढूंढ़ कर उनके विषय में विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर […]
देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्रंतर्गत दोहरे हत्याकांड की जांच में एसपी आरके प्रसाद के निर्देश पर पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें काम कर रही है. सभी टीम विभिन्न बिंदुओं पर काम कर रही है. एक टीम जसीडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को ढूंढ़ कर उनके विषय में विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं संदिग्धावस्था में हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ कर रही है. दूसरी टीम मोबाइल कॉल डिटेल्स निकालने के साथ-साथ उससे संबंधित व्यक्ति को ढूंढ़ने का काम कर रही है.
तीसरी टीम छात्रओं के उठने-बैठने व मिलने-जुलने वाले लोगों के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठा करने में जुटी है. चौथी टीम अब भी घटना से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है. जबकि पांचवीं टीम जसीडीह क्षेत्र के बाहर दूसरी घटनाओं से जोड़ कर देख रही है. एसपी आरके प्रसाद भी अपने स्तर से मिल रही सूचनाओं को खंगाल रही है. फिलहाल अलग-अलग जगहों पर कुल सात संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है.
किस टीम में कौन हैं शामिल
एक टीम में नगर थाना प्रभारी व नगर इंस्पेक्टर, दूसरी टीम में इंस्पेक्टर आरके सिंह व मोहनपुर थाना प्रभारी, तीसरी टीम में जसीडीह इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी, चौथी टीम में पड़ोसी जिले के पुलिस पदाधिकारी व पांचवी टीम में मधुपुर इंस्पेक्टर व प्रभारी शामिल हैं.