जसीडीह : जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान के खिलाफ जसीडीह थाना में महिला का अपहरण कर यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में पीड़िता के परिजनों ने कहा है कि बीते 20 अगस्त की शाम को जिला परिषद उपाध्यक्ष संतोष पासवान ने अपने चचेरे भाई विजय पासवान व बाॅडीगार्ड के साथ हथियार से लैस होकर उसके घर पर आये और बल का प्रयोग करते हुए विवाहिता को जबरन उठा कर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गये.
इसके बाद जबरदस्ती उसे अपनी पत्नी की तरह अपने घर में रख कर उसके साथ यौन शोषण किया. इसके बाद परिजन महिला की रिहाई के लिए संतोष पासवान के घर पुनासी गये, तो आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा धक्का मार कर भगा दिया.
इसके साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर दोबारा घर पर आकर महिला को ले जाने की कोशिश की या घटना की जानकारी थाना को दी, तो जान से मार देंगे. महिला के परिजनों ने पुलिस से आरोपित संतोष पासवान व विजय पासवान के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता की रिहाई कराने की मांग की है. घटना को लेकर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
