मंदिर मोड़ के पास युवक के पेट में मारा चाकू, गंभीर

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप आरएल सर्राफ रोड में देर शाम ऑटो से पहुंचे बैखोफ अपराधियों ने संजय कुमार ठाकुर पर चाकू से हमला कर दिया. संजय के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उसी ऑटो में सवार होकर बाजार की तरफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 1:12 AM

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के मंदिर मोड़ के समीप आरएल सर्राफ रोड में देर शाम ऑटो से पहुंचे बैखोफ अपराधियों ने संजय कुमार ठाकुर पर चाकू से हमला कर दिया. संजय के पेट में चाकू से ताबड़तोड़ वार किये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी उसी ऑटो में सवार होकर बाजार की तरफ भाग निकले.

घटना सोमवार रात करीब आठ बजे की है. घटना के समय मंदिर मोड़ के पास काफी भीड़ थी. पर किसी ने संजय की मदद नहीं की. संजय पेट पकड़ कर चिल्लाता रहा, पर कोई आगे नहीं आया. पास में ही ट्रैफिक पुलिस का जवान तैनात था. पूरा घटनाक्रम उसके सामने हुआ, फिर भी वह न ही घायल की मदद के लिए आगे बढ़ा और न ही हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की. हो-हल्ला सुनकर संजय के चचेरे भाई व परिजन घर से निकले. इसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. संजय की हालत गंभीर बनी हुई है.

बगल में हो रही है पूजा, दोस्तों के साथ बैठा था : संजय कुमार ठाकुर आरएल सर्राफ रोड के पास ही रहता है. परिजनों ने बताया कि बगल में गणेश पूजा का आयोजन किया गया है.
घटना के पूर्व संजय दोस्तों के साथ बैठा था. घटना के बाद घायल संजय किसी रवि खवाड़े का नाम लेकर चिल्ला रहा था. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ चितरंजन ने बताया कि संजय के पेट का आंतरिक हिस्सा बाहर आ गया है. आंत दो भागों में बंटा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह, एसआई अविनाश गौतम, अजय यादव, एएसआई रामानुज सिंह व शिवशंकर प्रसाद अस्पताल पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गये.

Next Article

Exit mobile version